डोर टू डोर गारब्रेज कलेक्शन कार्यक्रम किया शुरू
March 14th, 2023 | Post by :- | 159 Views

लोकहित एक्सप्रेस
पंचकूला (शर्मा) । नगर परिषद कालका द्वारा मंगलवार को एक अहम पहल की गई जिसके तहत नगर परिषद द्वारा डोर टू डोर गारब्रेज कलेक्शन का कार्य शुरू किया गया। इसके लिए कालका सब्जी मंडी में उक्त कार्य के लिए लगाई जाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखा और नारियल फोड़ रवाना किया गया। इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। वही नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इनके साथ साथ नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह, सीएसआई मदन लाल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए कृष्ण लाल लांबा ने बताया कि इस कार्य के लिए करीब तीन महीने पहले इस कार्य का टेंडर लगाया गया था। जो प्रोसेस में था और काफी जद्दोजहद के तहत अब यह सिरे चढ़ा है। आखिरकार मंगलवार को यह कार्य शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि कालका और पिंजौर की कूड़े और कचरे की 90 प्रतिशत समस्या इस कार्य से हल हो जाएगी। जिसके बाद बाकी बची 10 प्रतिशत समस्या को भी धीरे-धीरे खत्म कर शहर को साफ-सुथरा बनाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के सभी पार्षद गण उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review