Uncategorized

दिनदहाड़े गांव खेजरोली में हुई नकबजनी के मामले में चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी पवन को किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा बूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 02/08/25 को परिवादी श्री मुसताक खान पुत्र श्री सलामुद्दीन जाति मणियार निवासी खेजरोली पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवायी की मेरे घर में कोई घुसकर घर लौकर को तोड़कर उसमें रखे रूपये व गले का हार, सोने के कानों के झूमर, एक जोडी कानों के बाले 2 जोडी, सोने की अंगुठी 6, पाजेब की जोडी 5 चोरी करके ले गया है। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना गोविन्दगढ़ पर मुकदमा नंबर 276/25 दर्ज किया गया। प्रकरण में पुर्व में चोरी की वारदात का खुलासा कर चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों लक्ष्मण उर्फ चुनिया बावरिया निवासी गोनेर शिवदासपुरा जयपुर शहर व किशोर बावरिया निवासी निम्बी जमवारामगढ जयपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की वारदात में काम में ली गई मोटरसाईकिल जप्त की गई थी तथा आरोपियों से चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषणों के संबंध में पूछताछ की तो व्यक्ति पवन कुमार सोनी पुत्र रमेश चन्द्र जाति सुनार निवासी श्रीजी वाटिका जयसिंहपुरा खोर जयपुर शहर हाल सुमेल रोड जामडोली थाना जामडोली जयपुर शहर को बेचना बताया जिस पर चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रजनीश पूनियां व वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ श्री राजेश जांगिड़ के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी गोविन्दगढ श्री विनोद सांखला पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा दिनांक 16.09.2025 को आरोपी पवन कुमार सोनी को जयपुर से डिटेन कर पूछताछ की गई तो चोरी का माल खरीदना बताया। जिस पर आरोपी पवन कुमार सोनी को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया माल सोने चांदी के आभूषण बरामद किये गये हैं। आरोपी से प्रकरण में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *