इंटरनेशनल फतेह एकेडमी के 10 बच्चों ने एकेडमी के चेयरमैन के साथ कनाडा के प्रसिद्ध स्थानों का किया भ्रमण ।
December 6th, 2019 | Post by :- | 299 Views

इंटरनेशनल फतेह अकेडमी के 10 बच्चों ने एकेडमी के चेयरमैन के साथ कनाडा के प्रसिद्ध स्थानों का किया भ्रमण ।

जंडियाला गुरु 6 दिसंबर (कुलजीत सिंह) इंटरनेशनल फतेह अकैडमी के 10 विद्यार्थियों ने एकेडमी के चेयरमैन सरदार जगबीर सिंह के साथ कनेडा के प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण किया । नोवा होशियार मैं केप ब्रिटन यूनिवर्सिटी, केप ब्रिटन के लुइसबर्ग, माइनर म्यूजियम (कोयले की पुरानी खान) क्वींस पार्क मैं उंटारिओ सूबे की पार्लिमेंट, सीएफ टोरंटो ईटन सेंटर नगर निगम दफ्तर, दुनिया का सबसे बड़ा टावर सीएन टावर (कनेडीयन नेशनल टावर), कई तरह की मछलियां तथा जल जीवो वाला टोरंटो का रिप्ले एक्वेरियम, कनाडियन वारप्लेन हेरिटेज, (जहां दूसरे विश्व युद्ध के समय में इस्तेमाल किए गए लड़ाकू जहाज हैं।) ब्रिटन सिटी हॉल नगर निगम दफ्तर नियाग्रा फॉल्स, ब्रिटेन में खालसा कम्युनिटी स्कूल के अलावा अलग-अलग प्रोविजन के बड़े रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट पकवान का बच्चों ने खूब आनंद लिया इन 10 दिनों में विद्यार्थियों तथा इंटरनेशनल फतेह एकेडमी को अलग-अलग कनाडियन शिक्षा संस्थाओं के साथ-साथ उंटारिओ की विधानसभा द्वारा भी सम्मानित किया गया । इंटरनेशनल फतेह अकेडमी के चेयरमैन जगबीर सिंह को विश्व स्तरीय शिक्षा के भारत में प्रसार के लिए की गई भरपूर कोशिशों के लिए उंटारीओ की पार्लिमेंट द्वारा सम्मानित किया गया । यहां पर विद्यार्थियों को कनेडा की शिक्षा प्रणाली के विषय में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला । इसके अलावा विद्यार्थियों को कनाडा की अलग-अलग बड़ी शख्सियतों को मिलने का सुनहरी मौका भी प्राप्त हुआ । जिनमें खासतौर पर श्रीमान गोरडन रिनोलडस (सिटी कौंसल केप ब्रिटेन सिडनी ) , सरदार प्रभजीत सिंह सरकारिया (मेंबर ऑफ प्रोविंशियल पार्लिमेंट साउथ) तथा सरदार मंजीत सिंह संधू (मेंबर ऑफ प्रोविंशियल पार्लिमेंट वेसट) के साथ विचार-विमर्श करने का मौका मिला । यह यात्रा शिक्षा, मनोरंजन तथा जानकारी से भरपूर थी। क्योंकि इसके साथ विद्यार्थियों ने बहुसभ्यचारक समाज के विषय में जानकारी प्राप्त की । इस 10 दिन के दौरे के बाद एकेडमी वापस आने पर विद्यार्थियों का स्कूल के प्रबंधकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । सभी द्वारा एकेडमी के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की गई । बच्चों के माता-पिता का कहना है कि इस विदेश यात्रा के साथ विद्यार्थियों को अपने आप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारने का एक सुनहरा मौका एकेडमी द्वारा प्रदान किया गया है ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

कैप्शन :– चुने हुए 10 बच्चों के साथ फतेह एकेडमी के चेयरमैन जगबीर सिंह, कनाडा के प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण करते हुए।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review