Uncategorized

मेयर शैलजा सचदेवा जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा पंचायत भवन अम्बाला के सभागार में मिशन वात्सल्य के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची।

अंबाला:अशोक शर्मा।
मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि समाज बहुत बड़ी ईकाई होता है, समाज के अच्छे निर्माण में सबकी भागेदारी बेहद आवश्यक है। लडक़ा एवं लड़कियों को गुड टच व बैड टच के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए स्कूलों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से यह कार्य करना होगा, तभी अच्छे समाज की परिकल्पना की जा सकती है। मेयर शैलजा सचदेवा शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में मिशन वात्सल्य के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी और यह अभिव्यक्ति उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कही। यहां पहुंचने पर सीडब्लयूडी की चेयरपर्सन रंजीता सचदेवा, डीसीपीओ ममता रानी व अन्य ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके साथ मनोनीत पार्षद एवं एडवोकेट संदीप सचदेवा, पार्षद यतिन बंसल, मनोनीत पार्षद सुरेश सहोता व अन्य मौजूद रहे।
मेयर शैलजा सचदेवा ने इस मौके पर जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि लडक़ा एवं लड़कियों को गुड एवं बैड टच के साथ-साथ उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से इस विषय को लेकर निरंतरता में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है लेकिन इसमें आम जनमानस कस सहयोग बेहद आवश्यक है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार स्कूलों में विद्यार्थियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी जाती है, उसी प्रकार ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ एसोसिएशन द्वारा भी पार्षदों को साथ लेकर कार्यक्रम करके इस विषय बारे जागरूक किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि बच्चों के साथ कुछ गल्त होता है तो उन्हें पता होना चाहिए, इस बारे वह कहां शिकायत कर सकते है, इसके अलावा अभिभावकों को अपने बच्चों पर प्राथमिकता से भरोसा करना होगा। उन्होने यह भी कहा कि यदि समाज में कोई दुषित मानसिकता वाला व्यक्ति है उसे बाहर करना चाहिए, तभी हम सब मिलकर एक अच्छे समाज की कल्पना करते हुए अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हुई है। हरियाणा को शौच मुक्त करते हुए हर घर में शौचालय की व्यवस्था करवाई गई है। उन्होने जिला बाल संरक्षण ईकाई में शामिल सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि आज उन्होने कार्यशाला के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी है और ऐसी कार्यशाला बार-बार होनी चाहिए ताकि हम सबको इसका लाभ मिल सके।
इस मौके पर चेयरपर्सन सीडब्लयूसी रंजिता मेहता, डीसीपीओ ममता रानी, वूमन सैल से अरविंदरजीत कौर, डीएमसी सुरेन्द्र कुमार व सीडीपीओ सुमन बाला ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कानूनी अधिकारों, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी कार्यशाला के माध्यम से उपस्थित सभी को दी।
इस मौके पर चेयरपर्सन सीडब्लयूसी रंजिता मेहता, डीसीपीओ ममता रानी, वूमन सैल से अरविंदरजीत कौर, सदस्य रेखा शर्मा, सदस्य खुशपाल सिंह, डीएमसी सुरेन्द्र कुमार व सुपरवाईजर अनिता, एसडब्लयू रोबिन सैनी, एसडब्लूय दीपिका गुप्ता, अनिता रोहिला के साथ-साथ अन्य पार्षदगण व अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *