जिला स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग यूनिट शीघ्र गठित करने के आदेश जारी
February 3rd, 2022 | Post by :- | 207 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग यूनिट का शीघ्र गठन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को नोडल अधिकारी बनाए जाने का आदेश दिए गए है।महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर द्वारा इस संबंध में मंगलवार को समस्त रेंज महानिरीक्षक पुलिस एवं जिला पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी किए। राजस्थान पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं यथा सीएलजी, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, पुलिस जनसहभागिता कार्यक्रम, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना व महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र इत्यादि संचालित की जा रही है। इसके अतिरिक्त जन केंद्रित सुविधाओं के विकास की दिशा में राज्य के समस्त पुलिस थानों में स्वागत कक्ष तथा प्रत्येक वृत्त में एक पुलिस थाने को आदर्श पुलिस थाने के रूप में विकसित किया गया है।डीजीपी ने बताया कि एक सुदृढ़ सामुदायिक पुलिसिंग, प्रो-एक्टिव पुलिसिंग की नींव रखती है एवं अपराधों की रोकथाम, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने तथा स्थानीय संघर्षो को हल करने में पुलिस विभाग की मदद करती है। उन्होंने बताया कि कम्यूनिटी पुलिसिंग योजनान से करीब 2 लाख लोग जुड़े हुए हैं। कम्युनिटी पुलिसिंग की इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण व मुख्यालय एवं जिले के बीच में सूचनाओं के सही एवं त्वरित आदान-प्रदान हेतु समस्त जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) को समस्त सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था के संचालन, सुपरविजन व रिर्पोटिंग हेतु नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेगें। इस आदेश के अनुसार समस्त रेंज आईजी व एसपी समेत कमिश्नर व डीसीपी को नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सहायतार्थ इस यूनिट मे एक उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक, एक हैड कानिस्टेबल व 2 कानिस्टेबल पदस्थापित किये जाने के निर्देश दिए है। जो सामुदायिक पुलिसिंग योजनाओं का थाना स्तर तक पर्यवेक्षण करेंगे व इस सम्बन्ध में मुख्यालय द्वारा प्रेषित दिशा निर्देशों की पालना करवाया जाना सुनिश्चित करवायेगें।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review