डीजल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश (रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत की होगी जांच)
January 29th, 2022 | Post by :- | 331 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । राजधानी जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। NH8 से जाने वाले टैंकर चालकों से मिलीभगत करके डीजल चोरी की जा रही थी। रेलवे को सप्लाई होने वाले डीजल को चोरी करके किसानों और पेट्रोल पंप वालों को बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपी कालू खां,विजेंद्र मीणा और राजू कुमावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने दर्जनों वारदातें करना कबूल किया है। करीब 1700 लीटर चोरी का डीजल पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही एक डीजल टैंकर,एक लोडिंग टेंपो,एक बाइक और कार जब्त की गई है। डीजल चोरी करने के औजार,दो गैस सिलेंडर, वायर,लोहे की पत्ती,वेल्डिंग मशीन,प्लास समेत अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। आरोपी 1 साल से वारदात को अंजाम दे रहे थे। अब तक करीब 1.80 लाख लीटर डीजल चोरी कर चुके हैं। करीब 1.45 करोड़ रुपए की रेलवे और पेट्रोल पंप संचालकों को हानि पहुंचाई गई है। टैंकर चालक से डीजल प्रति लीटर 50 रुपए की दर से खरीद कर 80 रुपए प्रति लीटर की दर से किसानों और पेट्रोल पंप वालों को बेचा जा रहा था। कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों की संलिप्तता पर संदेहडीजल चोरी के खेल में रेलवे के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता को देखते हुए जांच पड़ताल कर रही है। चोरी का डीजल खरीदने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह और एसीपी बगरू देवेंद्र सिंह के निर्देशन में बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। थाइस मिलावट को आरोपी अपनी भाषा में ‘छोकन’ बोलते हैं। एक होटल के पीछे स्थित बाड़े को किराए पर लेकर डीजल निकालने का काम करते थे। टैंकर को बाड़े में ले जाकर डीजल बक्से को वेल्डिंग मशीन से काटकर टैंकर के वॉल से तार चलाकर डीजल निकालते थे। आरोपी डीजल चोरी करके ड्रम में भरते थे। वहां से लोडिंग टेंपो और अन्य वाहनों के जरिए दूसरी जगह पर रखवा देते थे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review