राजस्थान

जिला पश्चिम की डीएसटी टीम ने फरार 25,000/- रूपये के इनामी अपराधी मनोज कुमार को पकडने मे पायी सफलता

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्री हनुमान प्रसाद आईपीएस ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, अपराध शाखा जयपुर, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे सक्रिय बदमाशान के विरूद्ध कार्यवाही एंव वाछित अपराधियो की धरपकड हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके अन्र्तगत श्री आलोक सिघंल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में श्री गणेश सैनी पुनि. डीएसटी प्रभारी मय डीएसटी टीम एंव कार्यालय हाजा की तकनिकी टीम का गठन किया जाकर वांछित अपराधियो एवं सकिय अपराधियो के खिलाफ त्वरित कार्यवाही हेतु उचित दिशानिर्देश दिये गये थे। जिसके अन्र्तगत जिला पश्चिम के डीएसटी प्रभारी श्री गणेश सैनी पुनि व वैशाली नगर थानाधिकारी राजेश सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये 25000/- के 01 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। टीम द्वारा की गयी कार्यवाही प्राप्त निर्देशानुसार डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम से वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु प्राप्त इनपुटो पर कार्यवाही करते हुये वांछित अपराधियो के संबंध मे थाना रिकार्ड, मुखबीर तंत्र से प्राप्त सुचना व तकनीकी सहायता और प्राप्त इनपुट के आधार पर डीएसटी टीम पश्चिम द्वारा मुकदमा नम्बर 18/2025 धारा 318(4) 61(2) (ए) बीएनएस 2023 व 43. 66 आईटी एक्ट 2008 और 10 (1) राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पुलिस थाना वैशालीनगर में वाछिंत 25000 रु के फरार ईनामी आरोपी मनोज कुमार पुत्र बंशीधर निवासी गांव सुन्दरियावास पुलिस थाना कालवाड जिला जयपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गयी। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में MEID सॉफ्टवेयर व डिजिटल उपकरणों के माध्यम से परीक्षा के कम्प्यूटर सेन्टर संचालकों के साथ षड्यंत्र रचते हुये हैकर/साथियों के साथ पैपर हल करके नकल करवायी गयी है। उक्त कार्य के लिये प्रत्येक छात्र से 50-50 हजार रूपये एडवांस लिए थे। जिसमें से लेब हेरिटेज वायुना में उक्त आरोपी द्वारा सेंटर हेड के रूप में मौजूद रहकर परीक्षा के फर्जीवाड़े में अपना रोल निभाया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *