राजस्थान

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोविन्द देव जी मंदिर पहुंचे पत्नी संग सीएम भजनलाल की पूजा अर्चना

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर देशभर के हर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त जुट रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के श्री गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री भजनलाल ने पत्नी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और आम लोगों के खुशहाली की प्रार्थना भी की। मंदिर में दर्शन और पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में जो उपदेश दिए,वह आज भी हमारे जीवन को सार्थक बना रहे हैं। हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। श्री कृष्ण ने कर्म की प्रधानता का संदेश दिया था। इसे आत्मसात कर हम सभी को विकसित भारत, विकसित राजस्थान के लिए मिलकर कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री ने गोविन्द देव जी मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया। मंदिर महंत मानस गोस्वामी ने मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी पत्नी को तिलक किया और मंदिर का उपरना और दुशाला ओढ़ा कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रसाद और तुलसी की माला भी भेंट की गई। मुख्यमंत्री को गोविंद देव जी मंदिर प्रबंधन की तरफ से भगवान की तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान विधायक श्री बालमुकुन्दाचार्य भी उनके साथ मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *