अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर में गत दिनों रत्नांचल साहित्य परिषद अमलीपदर देवभोग के तत्वाधान में संत कवि गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती एवं परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन रखा गया था यह कार्यक्रम बालक पूर्व माध्यमिक शाला अमलीपदर के हनुमान हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें अंचल के ख्याति प्राप्त कवि शिक्षक साहित्यकारों सहित विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ गोस्वामी तुलसीदास जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना के साथ किया गया!काव्य गोष्ठी के पहले दौर में छात्रों द्वारा संस्कृत में श्लोकों का वाचन किया गया तथा तुलसीदास जी के द्वारा रचित प्रेरक दोहों का सस्वर वाचन किया गया इसके बाद काव्य गोष्ठी के दरम्यान कवि साहित्यकार राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री देवशरण राम साहू अध्यक्ष रत्नांचल साहित्य परिषद कमल किशोर ताम्रकार एवं उमेश श्रीवास सरल ने अपनी व्याखन एवं रचनाओं के माध्यम से संत कवि तुलसीदास जी के संपूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुए रामचरितमानस के बताये आदर्शों पर चलने जनमानस को संदेश दिया!कार्यक्रम में बारी बारी से श्री अयोध्या राम टांडिया,अनंत राम नागेंद्र,प्रेम सिंह चक्रधारी ने संबोधित किया!परिषद के अध्यक्ष ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया श्रावण शुक्ल सप्तमी सन् 1997 में संत कवि तुलसीदास जी के जयंती के दिन ही रत्नांचल साहित्य परिषद अमलीपदर का स्थापना किया गया था और उस समय अंचल के छूपे हुए प्रतिभाशाली रचनाकारों को तलाश कर मंच प्रदान किया गया जो इसी परिषद में मंचस्थ होकर वर्तमान में क्षेत्र के कई कवि साहित्यकार गीतकार आज बडे़ बड़े पद में रहकर ख्याति प्राप्त कर चूके हैं यह रत्नांचल साहित्य परिषद की बड़ी उपलब्धि है!उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि श्री अयोध्या राम टांडिया विशेष अतिथि श्री अनंत राम नागेंद्र श्री प्रेम सिंह चक्रधारी,रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री देवशरण राम साहू,प्रसिद्ध कवि श्री कमल किशोर ताम्रकार एवं गीतकार उमेश श्रीवास सरल सहित विद्यालय परिवार के छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!





