*मनीमाजरा सेक्टर 13 की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भेजी गई शिकायत, जल्द हो सकती है कार्रवाई*
चंडीगढ़। शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसाइटी (रजि.4527) के मार्गदर्शक महंत मनोज शर्मा जी ने मनीमाजरा सेक्टर 13 की गंभीर समस्याओं को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को एक विस्तृत शिकायत पत्र भेजा है। इस पत्र में क्षेत्र में व्याप्त कई ज्वलंत मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है।
महंत मनोज शर्मा जी ने पत्र में बताया कि मनीमाजरा सेक्टर 13 में चोरों और नशेड़ियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन भयभीत हैं। भीषण गर्मी के मौसम में पानी और बिजली की कटौती ने नागरिकों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सीरियल वाइज मकान नंबरों की अनुपस्थिति, बिजली और इंटरनेट की अव्यवस्थित लटकती तारों, पार्किंग की समुचित व्यवस्था के अभाव और तंग गलियों में आपातकालीन सेवाओं—जैसे एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड और पुलिस पीसीआर—के समय पर न पहुंच पाने जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया।
महंत मनोज शर्मा जी ने बताया कि यह शिकायत अब चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी और नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंच चुकी है और संबंधित विभागों द्वारा जल्द कार्रवाई की उम्मीद है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासन इस दिशा में शीघ्र कदम उठाकर आम जनता को राहत प्रदान करेगा।
स्थानीय निवासियों ने महंत मनोज शर्मा जी के इस प्रयास की सराहना की है और आशा व्यक्त की है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान देखने को मिलेगा।





