राजस्थान

डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ के तत्त्वाधान में कल धूमधाम से मनाई जाएगी बाबा साहेब की जयंती

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गजसिंहपुर में “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम सोमवार प्रातः 9 बजे अंबेडकर भवन गजसिंहपुर में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ के सचिव सुखराज कालवा ने बताया कि बाबा साहब की जयंती बड़े ही धूमधाम से बनाई जाएगी  सुबह 8 बजे बाबा साहब की शोभायात्रा निकाली जाएगी उसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा इस समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में निहालचंद मेघवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीगंगानगर, सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीकरणपुर, प्रदीप बोथरा सामाज सेवी एवं हरजिंद्र सिंह बराड़ पूर्व प्रधान गजसिंहपुर उपस्थित रहेंगे सम्मानित अतिथियों में गौरव सोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष गजसिंहपुर एवं लाजपत बिश्नोई ईओ नगर पालिका, गजसिंहपुर शामिल होंगे विशिष्ट अतिथियों की सूची में  सपना सोनी तहसीलदार, सीर कौर थाना प्रभारी गजसिंहपुर, चमकोर सिंह अध्यक्ष नगर पालिका गजसिंहपुर, मेघराज खत्री, डॉ.चिरंजीलाल दायमा,  संजय किराड़, ताराचंद नायक, पृथ्वीराज नायक, रमेश सुथार, मंगत खत्री, डॉ रवि रांका, रंजना मेघवाल, पवनजोत सिंह हुन्दल, सुरेश काठपाल, शेरसिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम में संरक्षक हरीश नायक, अध्यक्ष डॉ. मेघराज आसीवाल, सचिव सुखराज कालवा मौजूद रहेंगे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *