पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी बोले — वंदे मातरम् केवल नारा एवं गीत नहीं, यह भारत की आत्मा है
नारायणगढ़/अंबाला:अशोक शर्मा
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज उपमंडल नारायणगढ़ के लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में स्मरण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ. पवन सैनी ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत या नारा नहीं, बल्कि यह भारत माता की आत्मा है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में लाखों देशभक्तों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिन शब्दों को सुनकर हमारे अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है, उन शब्दों के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय को सदैव नमन है।
उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने वंदे मातरम् के उद्घोष से प्रेरणा लेकर देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।
डॉ. पवन सैनी ने कहा — वंदे मातरम् का नारा हमारे युवाओं में ऊर्जा भरने वाला और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। आज हमें अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए उसी भावना को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पूरे देशभर में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर चलने वाले स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा और सुना गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में उत्साहपूर्वक वंदे मातरम् का उद्घोष किया।
एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और जनजागरण को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को देश को स्वच्छ और विकसित बनाने में योगदान देना चाहिए — जैसे हम कूड़ा-करकट इधर-उधर न फेंकें, यह भी एक देशभक्ति का कार्य है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ और हरियाणा राज्य गीत का गायन किया, जिससे पूरा सभागार देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
इस अवसर पर बीडीपीओ जोगेश कुमार, भाजपा नेता राकेश बिंदल, प्रोफेसर रेणु, संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंच-सरपंच और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





