राजस्थान

बडी मात्रा में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो का नष्टीकरण

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री राजर्षि राज, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर ने बताया कि जयपुर (दक्षिण) के थाना अशोक नगर, महेश नगर, मानसरोवर, मुहाना, श्याम नगर, सोडाला, सांगानेर सदर, शिप्रापथ, शिवदासपुरा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ जिनको पुलिस कार्यवाही के दौरान जब्त किया गया था। जिनका स्वापक औषधि/ मनः प्रभावी पदार्थ और नियंत्रण पदार्थ नष्ट योग्य प्रकरणों में चयन कर औषधि व्ययन समिति, जयपुर (दक्षिण) के द्वारा धारा 52ए एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल गांजा 64 किलो 185 ग्राम, स्मैक-819 ग्राम, चरस 2 किलो 154 ग्राम को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नष्ट करवाया गया है।
उक्त जब्त किये गये मादक पदार्थ जिनकी बाजार कीमत 20,289,300 रूपये के लगभग आंकी गई है जिनको नष्ट करवाये जाने की कार्यवाही की गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *