गरियाबंद में श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में भव्य रास-गरबा महोत्सव का शुभारंभ गांधी मैदान में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने फीता काटकर किया शुभारंभ
गरियाबंद _नगर के गांधी मैदान में आज से चार दिवसीय भव्य रास-गरबा महोत्सव का शुभारंभ श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में हुआ इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस दौरान पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके कैट अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा निखिल वखारिया समिति अध्यक्ष विनय दासवानी संदीप सरकार संजीव साहू मनोज खरे ऐश्वर्य यदु उत्तम सोनी सुरेश मानिकपुरी रितेश तांडी भावेश सिन्हा युगल शर्मा अयोध्या यादव और सागर मयाणी भी उपस्थित रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि गरबा केवल नृत्य नहीं यह हमारी संस्कृति उत्साह और एकता का प्रतीक है इस महोत्सव के माध्यम से हम न केवल नृत्य का आनंद लेंगे बल्कि हमारी परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को भी जीवित रखेंगे समिति अध्यक्ष विनय दासवानी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि हमारे शहर के युवा महिलाएं और बच्चे इस महोत्सव को प्रेम और समर्पण के साथ मनाएंगे। हम सभी प्रतिभागियों और नागरिकों से अपील करते हैं कि वे गरबा का आनंद लें और इस महोत्सव को यादगार बनाएं।
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन लगातार चौथे वर्ष आयोजित किया जा रहा है पहले दिन ही बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और बच्चे पहुंचे और उन्होंने पारंपरिक ताल हिंदी गुजराती और छत्तीसगढ़ी गीतों में गरबा नृत्य का आनंद लिया।
इस वर्ष महोत्सव में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने नामांकन कराया है। प्रतिदिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि अंतिम दिन विशेष पुरस्कारों की बौछार रहेगी चार दिवसीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार और इंफ्लुएंसर जैसे धनेश साहू प्रकाश अवस्थी इशिका यादव हर्षाली चौहान और इशिका वादवानी भी उपस्थित रहेंगे।





