जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन IPS ने बताया की पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व के वांछित फरार अभियुक्तों की धरपकड हेतु श्री आशाराम अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, सुश्री लक्ष्मी सुधार सहायक पुलिस आयुक्त महोदय आदर्शनगर जयपुर पूर्व के सुपरविजन में एवं श्री महेश चन्द्र गुर्जर पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। परिवादिया श्रीमती रेणू अग्रवाल पत्नी श्रीनिवास अग्रवाल निवासी 408 गली नं. 2 राजापार्क जयपुर ने दर्ज कराया कि दिनांक 12.06.2025 को रात के करीब 08.15 बजे मै सर्वानंद मार्केट में सब्जी के देले से सब्जी खरीद रही थी तो उसी समय तीन लडके एक मोटर साईकिल पर आये तथा मेरे गले में पहनी सोने की चेन को पीछे से लोड कर ले गये जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 171/2025 धारा 304 (2) BNS में दर्ज कर जांच श्री रमेश चंद हैड कानि नं-568 के जुम्मे की गयी।




