आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा गाडी को भी किया जप्त
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा ढूंडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 17.08.2025 को परिवादी श्री विमल कुमार जैन पुत्र चांदमल जैन निवासी उद्योग नगर जोबनेर रोड़ फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज करवायी की फुलेरा रिको एरिया में मेरा खुद का एक गोदाम है जिसमें लगे हुए लोहे की खिडकियां और लोहे के ओर आईटम चोरी हो गये हैं। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में अज्ञात चोरों को शिघ्र गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी सांभरलेक श्री अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी फुलेरा श्री चन्द्रप्रकाश पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए चोरी की वारदात करने वाले दो शातिर चोर भंवरलाल उर्फ बाबू नायक एवं गौरव कुमावत को डिटेन कर पूछताछ की गयी तो दोनों ने जुर्म करना स्वीकार किया जिस पर दोनों आरोपियों को दिनांक 18.08.2025 को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया सामान लोहे के जंगले, मशीनों के पुर्जे व अन्य लोहे के सामान को बरामद किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा नम्बर RJ 60 CB 7467 को भी जप्त किया गया है। आरोपिगण नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं जो नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वा. रदात करते हैं। आरोपियों से प्रकरण में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।





