Uncategorized

पुलिस थाना कानोता से चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री राजर्षि राज,आईपीएस, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण),जयपुर ने बताया कि ” जिला जयपुर दक्षिण में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस सर्किल मानसरोवर जयपुर दक्षिण में श्री ललित शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण के निर्देशन में श्री आदित्य काकडे आईपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर के सुपरवीजन में थानाधिकारी मानसरोवर श्री लखन सिह खटाना पु०नि० व चुनिन्दा पुलिसकर्मियों श्री मदन लाल हैड कानि० 1993, रामलाल कानि0 9271, रामवतार कानि0 3512 की पुलिस टीम का गठन किया जाकर वाहन चोरी की करने वाली गैंग पर निगरानी जारी की गई। दिनांक 11.08.2025 को परिवादिया श्रीमति श्रतिका पत्नी श्री आशीष कुमार ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरा वाहन होण्डा एक्टिवा नम्बर आरजे 14 एक्सएस 6507 दिनांक 08.08.2025 को मेरे मकान से चोरी हो गई आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 689/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कर तलाश आरम्भ की गई। पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चैक किया गया। पूर्व के चालान शूदा अपराधियों के मूमेन्ट पर निगरानी की गई तथा दिनांक 14.08.2025 को मुखबीर खास की ईतला अनुसार आरोपी प्रदीप योगी को प्रकरण हाजा में चोरी की गई स्कुटी सहित दस्तयाब किया गया। आरोपी से प्रकरण हाजा में चोरी की गई स्कुटी बरामद की जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में अनुसंधान जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *