जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस आयुक्त जयपुर श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ IPS, श्री कुंवर राष्ट्रदीप IPS अति० पुलिस आयुक्त (प्रथम) जयपुर के मार्गदर्शन में, श्रीमती तेजस्वनी गौतम IPS पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के निर्देशन में पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर क्षेत्र में दिनांक 28.06. 2025 को रात्रि में 09 बजे स्वर्ण व्यापारी के साथ हुयी लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री आशाराम चौधरी आरपीएस के निर्देशन एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त, विनोद कुमार शर्मा आर.पी.एस के सुपरविजन मे थानाधिकारी प्रताप नगर मनोज कुमार बेरवाल पु०नि० के नेतृत्व में थाना हाजा की टीम गठित कि गई। दिनांक 29.06.2025 को परिवादी चन्द्रप्रकाश सोनी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मैं सैक्टर 26 प्रताप नगर में वर्ष 2004 से रह रहा हूं। मैं मूलत बाटौदा सवाईमाधोपुर का रहने वाला हूँ। मेरी शुभम ज्वैलर्स के नाम से होम्योपैथी अस्पताल के सामने दुकान है दिनांक 28.06.2025 को रात्रि में करीब 9:10 पीएम बजे दुकान बडाकर घर जा रहा था तो प्रेम मन्दिर के पास मेरी घर की गली में मुडते ही एक काले रंग की स्कार्पियों गाडी ने टक्कर मार दी मैं निचे गिर गया तो गाडी में से दो-तीन लडके उत्तरे और मुझे डण्डों से मारने लगे और मेरा बैग मेरे से लूट कर ले गये। मेरे बैग में 25000 रूप्ये नगद 15 ग्राम सोना व करीब 12 किलो चांदी सामान एटीएम कार्ड चैक बुक आदि सामान था ये लोग मेरे सामने आ जाये तो मैं इन्हें पहचान सका हूँ। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 481/2025 धारा 309 (6) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान दर्ज किया गया।
प्रकरण में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज से रूट बनाकर आरोपियान की तलाश तकनीकी एवं माननीय आधार पर प्रयास किये गये। टीम के सदस्य गणेश 9958 को मुखबीर खास से मिले इन पुट व मोबाईल नम्बर मिले जिनसे तकनीकी सहयोग प्राप्त कर सभी आरोपीयों की पहचान की गयी लोकेशन प्राप्त कर गठित टीम के सदस्यों द्वारा आरोपीयों का सवाईमाधोपुर जयपुर व टोंक से डिटेन कर थाना हाजा पर लाया गया जिनसे अनुसंधान किया गया तो सभी ने वारदात को करना कबूल किया। जिन्हें प्रकरण हाजा में बाद अनुसंधान 5 मुल्जिम बापर्दा गिरफ्तार किया गया।





