फर्जी हस्ताक्षर/अगुंठा निशानी से विक्रय पत्र इकरारनामा तैयार कर जमीन का बेचान करने के मामले में फरार शातिर अपराधी मनीष कुमार आत्रेय को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस थाना शाहपुरा पर आरोपी मनीष कुमार आत्रेय पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा जाति ब्राहम्मण निवासी वार्ड नंबर 18 कस्बा मनोहरपुर पुलिस थाना मनोहरपुर जिला जगपुर के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर / अगुंठा निशानी से तैयार कूटरचित विक्रय पत्र के आधार पर ग्राम भानीपुरा नाथावाला थाना शाहपुरा तथा हनुतपुरा थाना मनोहरपुर के भुस्वामियो की जमीनें उनकी बिना जानकारी व मृत्त व्यक्ति की जमीन बेचान करने के संबंध में प्रकरण संख्या 132/25 व 227/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में आरोपी 04 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रजनीश पूनियां व वृत्ताधिकारी शाहपुरा श्री मुकेश चौधरी के सुपरतिजन में तथा थानाधिकारी शाहपुरा श्री हेमराज सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए दिनांक 03.07.2025 को प्रकरण में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बेचना कर धोखाधड़ी करने के मामले में 04 माह से फरार चल रहे आरोपी मनीष कुमार आत्रेय को डिटेन कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर प्रकरण संख्या 132/2025 मे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है। आरोपी से पूछताछ पर यह सामने आया कि मनीष कुमार आत्रेय पहले स्टाम्प बेचने व ई मित्र का काम करता था उसके बाद वह जरूरतमंद खातेदारों की जमीनों को बिकवाने में दलाली लेने का काम करने लग गया। उसके बाद अधिक रूपये कमाने के उद्देश्य से अभियुक्त शाहपुरा मनोहरपुर के आस-पास के गाँवो की जमाबन्दी ऑन लाईन देख कर गाँवो से बाहर रहने वाले या मृत्त व्यक्तियों की जमीन उनकी खातेदारी में दर्ज नाम पते के आधार पर उक्त खातेदारो के नाम से उनके फर्जी हस्ताक्षर व अगुंठा निशानी से कूटरचित विक्रय इकरारनामा स्वंम के नाम पर या जमीन क्रेताओं के नाम पर तैयार कर जमीन बेचान कर धोखाधड़ी पूर्वक जमीन क्रेताओ से रूपये हड़पने की वारदाते करने लग गया।





