जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 21.06.2025 को परिवादी श्री बाबूलाल यादव पुत्र श्री कानाराम यादव निवासी ढाणी राईवाली दिवराला थाना अजीतगढ जिला सीकर हाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सेठ आर.एल. सहरिया राजकीय पी.जी. महाविद्यालय कालाडेरा ने रिपोर्ट दर्ज करवायी की कॉलेज से लोहे के पोल कोई चोरी करके ले गये हैं,आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 157/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया गया। प्रकरण में चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां व वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ श्री राजेश जांगिड़ के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी कालाडेरा श्री बाबूलाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए चोरी की वारदात करने वाले अज्ञात आरोपियों राहुल मीणा व गजानन्द मीणा का पता लगाकर डिटेन कर पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से चोरी किया गया माल मसरूका लोहे की पुरानी इस्तेमाली 9 गाटर के टुकड़े बरामद किये गए व घटना में प्रयुक्त कटर मशीन एंव प्रयुक्त वाहन एक पिकअप नंबर RJ 41 GA 4627 को जप्त किया गया है। आरोपियों से प्रकरण में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।





