जयपुर के घाटकी गुणी में नाहरसिंह महाराज मंदिर के आसपास जंगली जानवरों का आतंक,श्रद्धालुओं में दहशत
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, घाटकी गुणी स्थित नाहरसिंह बाबा चौबुर्जा वाले मंदिर और आसपास की बस्तियों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंदिर के महंत रमेश आचार्य ने बताया कि मंदिर के आसपास घना जंगल और पहाड़ियां हैं, जहां जंगली जानवर रहते हैं। ये जानवर भोजन की तलाश में पहाड़ियों से उतरकर मंदिर और बस्ती क्षेत्र में आ जाते हैं,जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। महंत आचार्य ने बताया कि महीने में दो-चार बार तेंदुए रात के समय मंदिर परिसर और आसपास दिखाई देते हैं। कई बार तेंदुए को मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे देखा गया है, जिन्हें भगाना पड़ता है। बीती रात एक दुखद घटना में मंदिर पर महंत के पालतू कुत्ते, जो रात में मंदिर की ऊंची दीवार पर निगरानी करता था, पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया। सुबह 4 बजे जब महंत जागे तो उन्होंने सीढ़ियों पर कुत्ते की लाश पड़ी देखी। कुत्ते के शरीर पर गहरे घाव के निशान थे और उसका एक पैर पूरी तरह गायब था।
महंत ने इस घटना की शिकायत वन विभाग को की है। उन्होंने चिंता जताई कि मंदिर में रात 10-11 बजे तक श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है,और इस तरह की घटनाएं उनके लिए खतरा बन रही हैं। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। वन विभाग से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक को रोका जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।