जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस ने बताया कि परिवादी श्री शफीक उर्रहमान पुत्र श्री जमील उर्रहमान उम्र 52 साल जाति मुसलमान निवासी 154 सुदामापुरी नाहरी का नाका थाना शास्त्रीनगर जयपुर ने दर्ज कराया कि मैं अमानीशाह दरगाह मे अकाउन्ट का काम करता हूं। दिनांक 04.06.2025 को अमानीशाह दरगाह से अपने घर 10.30 पीएम पर चला गया था। सुबह दिनांक 05.06.2025 को दरगाह मे सुबह 5.00 एएम पर जाकर देखा तो दरगाह के दो गल्लो के ताले टुटे हुए थे जिसमे रखे पैसे कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि मे दरगाह में प्रवेश करके ताले तोङकर गल्ले (दानपेटी) मे रखे 2500/-रुपये चुराकर ले गया आदि पर प्रकरण संख्या 165/2025 दिनांक 06.06.2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बी एन एस दर्ज किया गया। वारदात की गंभीरता को देखते हुए एवं इस प्रकार के अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतू श्री बजरंग सिह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं श्री शिवरतन गोदारा सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निकटतम सुपरविजन मे श्री हरिओम सिह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना भट्टावस्ती जयपुर उत्तर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गठीत टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता, घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो चैक कर घटना का रोड मैप तैयार करते हुये घटना का अंजाम देने वाले मुल्जिम मोहम्मद रिजवान पुत्र इकबाल जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मकान न. 716 जे.पी कालोनी शिव मंदिर के पीछे सेक्टर न. 03 पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर जयपुर उत्तर हाल किरायेदार मकान न. 209 अबरार भाई का मकान जेपी कालोनी से. 03 पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर को घटना के पश्चात मात्र 15 घंटे मे ही गिरफ्तार कर प्रकरण हाजा का माल मशरुका व घटना में प्रयुक्त औजार एक प्लास, एक लोहे की राड बरामद करने में सफलता हासिल की है।





