जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । 21 मई, 2025 की शाम श्रीमती वंदना शर्मा जो दूरदर्शन में कार्यरत है। मानसरोवर से त्रिवेणी चौराहा जाने के लिए कैब बुक किया। घर आने पर ज्ञात हुआ कि उनका बैग गाड़ी में रह गया और ड्राईवर श्री पुष्पेन्द्र कुमार से संपर्क नहीं हो रहा। अगले दिन दिनांक 22 मई, 2025 को श्रीमती वंदना शर्मा ने श्री पंकज चौधरी, आईपीएस को संपर्क कर व्यथा बताई। इसके उपरांत आगे की कार्यवाई के लिए महेश नगर पुलिस थाने को मदद करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस थाने की कार्यवाई से सम्बन्धित कैब ड्राईवर श्री पुष्पेन्द्र कुमार से संपर्क हुआ और पर्स व ज्वैलरी सकुशल प्राप्त हुई। परिवादियां ने महेश नगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों व कैब ड्राईवर दोनों का आभार व्यक्त किया।




