नव निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बी.आर. अम्बेडकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रखने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
गजसिंहपुर,(यश कुमार)। श्रीगंगानगर में नव निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बी.आर. अम्बेडकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रखने की मांग के निमित्त डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ द्वारा तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर ने जहां स्वतंत्र भारत के संविधान को लिख कर देश के नागरिकों के लिए सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक संबलता के मार्ग को प्रशस्त किया वहीं डॉ भीमराव अम्बेडकर के दलितोत्थान से प्रभावित अनुसूचित जाति वर्ग का औसत प्रतिशत 34 प्रतिशत से अधिक श्रीगंगानगर जिला में निवास करता है जिससे डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय मेडिकल कॉलेज के नामकरण करने से वर्ग की भावनाओं का सरकारी कार्य योजनाओं में प्रकटीकरण होने से समता और समानता के संदेश को बल मिलता है संघ के सचिव सुखराज कालवा ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में किए गए कार्यों का सम्मान करने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर का नाम अम्बेडकर साहब के नाम से किया जाना न्यायपरक और समता मूलक संदेश होगा ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ मेघराज आसीवाल व संरक्षक हरिश नायक, संघ के सहसचिव राकेश मेव, नरोत्तम दायमा, हैप्पी दुगरिया, ओमप्रकाश संगराना, ताराचंद दायमा, शंकर नंदा, पार्षद जगदीश नायक, निर्मल सिंह सहोता इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए ।





