हरियाणा

भावनात्मक जुड़ाव और पूर्ण समर्पण भावना के साथ महान बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाए अधिकारी

सोनीपत से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट
   
     उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला प्रशासन ने अधिकारियों से आह्वान किया है कि वे महान बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भावनात्मक जुड़ाव और पूर्ण समर्पण भावना से सफल बनाएं। यह कार्यक्रम 14 नवम्बर को राई स्थित एजुकेशन सिटी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने 14 नवंबर को डीसीआरयूएसटी मुरथल में आयोजित होने वाले राष्टï्रीय सहकारिता सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम तथा राई एजुकेशन सिटी में दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 14 नवम्बर को पहले दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल(डीसीआरयूएसटी) में राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री राई एजुकेशन सिटी में आयोजित महान बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
बैठक में उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों के अनुसार तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए सम्मान की बात है कि दो बड़े राज्य स्तरीय आयोजन एक ही दिन यहां आयोजित हो रहे हैं। इसलिए सभी विभागों को टीम भावना और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा ताकि दोनों कार्यक्रम पूरी गरिमा और सफलता के साथ संपन्न हो सकें।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *