भिवानी, 12 अपै्रल। आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर भिवानी शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी की शुरुआत भिवानी के शहीद भगत सिंह चौक (सेक्टर 13 व 23 चौक) से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, हांसी गेट, बासिया भवन, अंबेडकर चौक से होते हुए जाएगी तथा लघु सचिवालय भिवानी में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके प्रसाद वितरण के बाद प्रभात फेरी का समापन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य सुरेश कुमार, बेद प्रकाश भारतीय, रामकिशन प्रहलादगढ़िया ने बताया कि शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पहली बार प्रभात फेरी निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण के बाद लघु सचिवालय में आयोजित जयंती समारोह में विचार गोष्टी का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे जिलेभर से अनेक बुद्धिजीवी एवं डॉ अम्बेडकर के अनुयायी भाग लेंगे