राजस्थान

रात्रि में व लाठी डण्डों से मारपीट कर हाथ पैर तोडने वाले व गाडी में तोडफोड करने करने वाला मुख्य आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री करण शर्मा, पुलिस उपायुक्त, जयपुर (उत्तर) ने बताया कि पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में दिनांक 18.09.2025 की रात्रि करीब 01.00 एएम पर वो गैंगो के बीच पुरानी रंजीश को लेकर आपस में झगडा हो गया या जिस पर एक पक्ष के लोग वाहनों में सवार होकर दुसरे पक्ष के वाहन का पीछा करते हुए गाडी के आगे दुसरे वाहन से टक्कर मारकर लाठी सरियों से मारपीट करके मजरुब शुभम उर्फ लाला के हाथ पैर तोड दिये व उनकी गाडी धार को लाठी सरियों से तोडफोड कर दी, जिसके संबंध में थाना जयसिंहपुरा बोर पर अभियोग संख्या 323/2025 दर्ज कर वांछित आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर ने बताया कि उपरोक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर श्री भोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार पु.नि. के नेतृत्व मे बाना जयसिंहपुरा बोर एवं जिला जयपुर उत्तर से अलग-अलग टीमें गठित की जाकर वांछित आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। प्रकरण में बांछित आरोपी जो पूर्व से ही कई बार थानो में बन्द हो चुके है जो काफी चतुर एवं चालाक थे जिसके कारण उक्त आरोपियों को वस्तयाब करना पुलिस के लिये एक चुनोती थी जिसे पुलिस ने स्वीकार किया। आरोपियों की जान पहचान हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में नेटवर्क होने के कारण उन आरोपियों को पकडना बोडा कठित था परन्तु गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग-अलग राज्यों में दबिस देते हुए घटना का मुख्य आरोपी सोनू मीणा व नितिन सिनसिनवार को हरियाणा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण दस्तयाब के दौरान भी पुलिस से छुडाकर पहाडियों में भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस की तत्परता से अभियुक्त भाग नहीं सके। गिरने पडने के कारण अभियुक्तगण के हाथ पैरो पर चोटे भी आई है। दस्तयाबशुदा आरिपोयों से घटना के संबंध अनुसंधान किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *