महराजगंज (एके जायसवाल), प्रसिद्ध लेहड़ा माता मंदिर पर नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने लेहड़ा मंदिर परिसर पहुंच कर मंदिर में दर्शन किया।
मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन कराने में पुलिस कर्मी सहयोग करें। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज निरंजन राय सहित अन्य मौजूद रहे।





