जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 14.08.25 को प्रार्थीया श्रीमती सन्तोष देवी पत्नी कालुराम जाति योगी उम्र 50 वर्ष निवासी जोगीयों का मौहल्ला अमरसर थाना अमरसर जिला जयपुर ने पुलिस थाना अमरसर पर रिपोर्ट दर्ज करवायी की मेरे पति कालूराम योगी टैम्पू चला कर अपना जीवन यापन करते हैं। दिनांक 14.08. 2025 को प्रातः 11 बजे मेरे पति के पास मोबाईल नम्बर 8306269293 से फोन आया और कहा कि शाहपुरा से चीनी के 5-6 कटटे लेकर आने हैं आप जल्दी से शाहपुरा आ जायें, तो मेरे पति अपना टैम्पू लेकर कालिका माता रोड़ अमरसर से होते हुए जैसे ही कालिका माता के पास चढाई मे पहुँचे तो एक काली थार गाडी मे तीन व्यक्ति आये और मेरे पति के टैम्पू के आगे गाडी लगाकर रोक लिया और मेरे पति के उपर सरियों से ताबडतोड़ जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरे पति के पैर व शरीर के अन्य हिस्सो मे गम्भीर चोटें आयी हैं। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 121/25 अपराध धारा 115(2), 126(2), 351(2), 3(5) भारतीय साक्ष्य अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।





