Uncategorized

अवैध रूप से विकसित की अवैध कॉलोनी में बनी सडक़ों तथा नींव को पूर्णतया धवस्त कर दिया गया।

अम्बाला:अशोक शर्मा।
जिला नगर योजनाकार अम्बाला के दस्ते द्वारा शहरी क्षेत्र साहा के गंाव साहा, सब तहसील साहा, जिला अम्बाला में लगभग 0.75 एकड़ (खसरा न0 75//1) में अवैध रूप से विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी में बनी सडक़ों तथा नींव को पूर्णतया धवस्त कर दिया गया। मौका पर जिला नगर योजनाकार रोहित चैहान (डयूटी मैजिस्ट्रेट), दीपक (कनिष्ठ अभियन्ता) तथा गुरजिन्द्र सिंह (कनिष्ठ अभियन्ता) भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान ने आमजन से अपील की है कि भूमालिक/प्रॉपर्टी डीलर में कॉलोनी के रेगुलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं।
अत: सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार से किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के प्रति चेताया तथा बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *