जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री अमित कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतू श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एवं श्री धर्मवीर सिहं सहायक पुलिस आयुक्त सदर जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में श्री श्याम सुन्दर शर्मा उप.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिंधीकैम्प जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दौराने गश्त निगरानी बदमाशान आरोपी बिलाल खान उर्फ बंगाली के कब्जे से दो जिंदा कारतुसों को जप्त किया जाकर आरोपी बिलाल खान उर्फ बंगाली को गिरफतार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी हैं।





