उत्तर प्रदेश

बृजमनगंज: घर के अंदर शौचालय में मिला सहायक अध्यापक का शव

महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज के ग्राम पंचायत सहजनवा बाबू के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक का शव शुक्रवार को उनके जगदेवपुर स्थित आवास के शौचालय में मिला।

जनपद गोरखपुर कौड़ीराम के गजपुर निवासी रामनिवास सहायक अध्यापक के पद पर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सहजनवा बाबू में कार्यरत थे। फ़ुलमनहा ग्राम पंचायत के जगदेवपुर में अपना निजी आवास बनवा कर अकेले रह रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार वह शुक्रवार को सुबह टहल कर वापस घर के अंदर गए। जब काफी देर हो गया घर से बाहर नहीं निकले तो आस पास के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुला। लोगों ने दरवाजा तोड़ घर के देखा तो अंदर शौचालय में मृत अवस्था अवस्था में मिले। लोगों शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना परिजनों को दी गई।

थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है। स्वजन के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *