राजस्थान

15 जून को खाजूवाला में आयोजित होगा 16वां रक्तदान शिविर – जमीअत उलमा-ए-हिन्द की ओर से तैयारियाँ शुरू हाई ड्रोजन कोचिंग सेंटर में हुई मीटिंग, पोस्टर विमोचन के साथ ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं

खाजूवाला (बीकानेर): जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर के तत्वावधान में खाजूवाला यूनिट द्वारा दिनांक 15 जून 2025, रविवार को व्यापार मंडल, खाजूवाला में 16वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस पुनीत सेवा कार्य की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 1 जून को हाई ड्रोजन कोचिंग सेंटर, खाजूवाला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी (महासचिव, जमीअत उलमा-ए-हिन्द, बीकानेर) ने की। इस अवसर पर शिविर की रूपरेखा, प्रबंधन एवं प्रचार-प्रसार को लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

पोस्टर विमोचन भी हुआ

मीटिंग के उपरांत रक्तदान शिविर का औपचारिक पोस्टर विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर जमीअत उलमा-ए-हिन्द खाजूवाला के अध्यक्ष मौलाना फारुक क़ासमी, एडवोकेट अरशद खिलजी, एडवोकेट सलीम, यूसुफ पडिहार, आमीन राठौड़, हाफिज सद्दाम, सिकंदर पडिहार, जहूर हुसैन, कुर्बान अली, अमीन शेख, हाफिज फैयाज, सुभान खान, अब्दुल मजीद, खलील अहमद, बिनयामीन, इस्माइल खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

15 जून को रक्तदान शिविर, सभी लोगों से भागीदारी की अपील

यह शिविर 15 जून को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक व्यापार मंडल, खाजूवाला में आयोजित किया जाएगा। शिविर में योग्य व इच्छुक रक्तदाताओं से आने और रक्तदान करने की अपील की गई है, जिससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सके।
मौलाना मोहम्मद फारुक क़ासमी
अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिन्द, खाजूवाला जिला बीकानेर
mob:-8290833311ऐ

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *