महराजगंज (एके जायसवाल), बृजमनगंज कस्बा में रेलवे स्टेशन चौराहा के पास गुरुवार शाम टैक्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 14 कलवारगढ निवासी रामा बृजमनगंज कस्बा में पैदल सड़क किनारे जा रहे थे। पीछे से टैक्टर की ठोकर से गिर गए जिससे उनका दाहिना पैर टैक्टर के पहिए के नीचे पड़ने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी बृजमनगंज भेजवाया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि टैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। स्वजन को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।





