महराजगंज (एके जायसवाल)। नवनिर्मित सामुदायिक भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहभोज का भी आयोजन हुआ।
ग्राम पंचायत नौसागर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन व आंगनवाड़ी केंद्र का मुख्य अतिथि फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान सरिता देवी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया।
मुख्य अतिथि ने सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्ष एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से ग्राम वासियों को मांगलिक कार्य में सहूलियत मिलेगा। साथ ही ये भवन ग्रामवासियों के लिए सामाजिक विकास व समरसता का केंद्र बनेगा।
ग्राम प्रधान सरिता देवी व समाजसेवी अमर सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व साल ओढ़ा कर स्वागत किया। इस दौरान सहभोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न व्यंजनों का लुप्त उठाया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, पंकज मणि त्रिपाठी, अश्वनी ओझा, रामशरण गुप्ता, शैलेश तिवारी, सरोज पांडेय, अरुण कुमार, रामललित मौर्य, लालचंद यादव, बृजेश जायसवाल, अजय कुमार, गोपी चौहान, गुलाब चौरसिया, गुलाब चंद, शत्रुध्न सिंह, कुंदर, राममिलन, आशीष, गोविन्द सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।





