(ASG की मेगा हेल्थ ड्राइव शुरू) 10 दिसम्बर से 9 जनवरी तक सभी पुलिसकर्मी करा सकेंगे नि:शुल्क नेत्र परीक्षण
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी खुशखबर! एएसजी आई हॉस्पिटल ने नेत्र चिकित्सा के 20 साल पूरे होने पर एक महीने लंबी नि:शुल्क नैत्र परीक्षण मुहिम की शुरुआत कर दी है। यह विशेष शिविर 10 दिसंबर से 9 जनवरी तक चलाया जाएगा। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. ज्योति गर्ग, डॉ. मुकेश पाटिल, डॉ. दिव्या सिंह और डॉ. अनुभव उपाध्याय के अनुसार, पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार के सभी सदस्यों की आंखों की जांच पूरी तरह फ्री में की जाएगी। एएसजी की यह मुहिम न सिर्फ हॉस्पिटल में बल्कि पूरे महीने पुलिस लाइन्स और पुलिस स्टेशंस पर भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही नेत्र स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक जागरूकता लैफलेट्स भी वितरित किए जाएंगे। देशभर में ASG की 180 ब्रांचें इस विशेष नेत्र जागरूकता अभियान में हिस्सा ले रही हैं।





