निखिल जैन दीक्षार्थी भाई का किया भव्य स्वागत ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
श्री विजय इंद्र दिन संक्रांति मंडल पंजाब के प्रधान गुलशन जैन ने बताया कि निखिल जैन दीक्षार्थी भाई का जंडियाला गुरु पहुंचने पर समूह श्री संघ ने भव्य स्वागत किया साथ ही भगवान श्री आदिश्वरनाथ जी मंदिर ,भगवान श्री पार्श्व नाथ मंदिर , दाता वाडी गुरु मंदिर में दर्शन किए गए वहां उपस्थित प्रधान रजनीश जैन,मुनीश,जैन प्रदीप जैन रॉकी जर्नलिस्ट,समूह गुरु भक्तों ने दीक्षार्थी भाई का बहुमान किया ।





