Uncategorized

शहीदी नगर कीर्तन यात्रा में भक्तिभाव का जनसैलाब, पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ-साथ चले ऊर्जा मंत्री अनिल विज

अम्बाला/चण्डीगढ़:अशोक शर्मा। हिन्द की चादर, नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निकाली जा रही ऐतिहासिक शहीदी नगर कीर्तन यात्रा का आज प्रातः अंबाला छावनी के गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब से शुभारंभ हुआ। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजोखरा साहिब पहुंचकर गुरू साहिब के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया और सिख संगत के साथ पुष्पवर्षा करते हुए ऐतिहासिक यात्रा का भव्य स्वागत किया।
नगर कीर्तन आरंभ से पूर्व ऐतिहासिक गुरुद्वारा परिसर में अरदास हुई। इसके उपरांत मंत्री अनिल विज ने नगाड़े बजाते हुए संगत के साथ “बोले सोने हाल- सत श्री अकाल” के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ शामिल हुए।
“गुरु साहिब का बलिदान संपूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणास्रोत”- अनिल विज

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी, जिन्हें हिन्द की चादर भी कहा जाता है, ने धर्म, मानवता और सत्य की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग, हर धर्म, हर समुदाय के लोग यात्रा मार्ग पर खड़े होकर गुरु साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं, जो अपने आप में अद्वितीय दृश्य है।
उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवम्बर को कुरूक्षेत्र में राज्यस्तरीय समागम में भाग लेंगे। इस अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा चार ऐतिहासिक नगर कीर्तन यात्राएं निकाली गई हैं, जो 24 नवम्बर को कुरूक्षेत्र में भव्य संगम बनाकर एकत्रित होंगी। आज की यह यात्रा भी उन्हीं में से एक है।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला की जनता आज अभूतपूर्व उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत कर रही है। जगह-जगह श्रद्धालु लंगर सेवा, जलपान, प्रसाद वितरण और पुष्पवर्षा के साथ संगत को श्रद्धापूर्वक निहाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा संपूर्ण समाज को त्याग, एकता और मानव अधिकारों का संदेश दे रही है।
पंज प्यारों की अगुवाई में चल रहे नगर कीर्तन में स्कूलों के बच्चों द्वारा बैंड प्रस्तुति, गतका की अद्भुत झलकियां और नित्यम कीर्तन की मधुर धुनों ने यात्रा को आध्यात्मिक तेज प्रदान किया। हजारों की संख्या में संगत माथा टेककर और चलते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।
ऐतिहासिक शहीदी यात्रा आज विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ। यात्रा पंजोखरा साहिब से शुरू होकर तोपखाना, जीओसी बंगला, डिफैंस कालोनी गुरूद्वारा साहिब, कलरेहडी, बोह, बब्याल-पावर हाउस रोड, चांदपुरा रोड, रामपुर, सरसेहडी, जगाधरी रोड, महेशनगर, एसडी कालेज, सुभाष पार्क, सिंह सभा गुरूद्वारा साहिब (हरगोलाल रोड), चौडा बाजार, बजाजा बाजार, कसेरा बाजार, गुरू नानक रोड, कबाड़ी बाजार, दुआ टी सैंटर, मच्छी मोहल्ला, गुरूद्वारा कक्षत्री टांक, पंजाबी गुरूद्वारा, विजय रतन चौक, राय मार्किट, गोल चक्कर, तोपखाना बाजार से होते हुए गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में देर शाम पहुंची। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज को सिरोपा भेंट कर श्रद्धालुओं ने सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर एसडीएम विनेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य रूपिन्द्र सिंह, सदस्य सरदार गुरतेज सिंह, सुखदेव सिंह नन्यौला, मार्किट कमेटी के चेयरमैन बलविन्द्र सिंह शाहपुर, वाइस चेयरमैन सुरेंद्र बिंद्रा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व उप-प्रधान सुदर्शन सहगल, बीएस बिन्द्रा, पूर्व सदस्य हरपाल सिंह कम्बोज, टीपी सिंह, प्रधानाचार्य केपी सिंह, जसमेर सिंह, सरपंच सुखविन्द्र सिंह, संजीव सोनी, प्रवेश शर्मा, सुभाष शर्मा, रणधीर सिंह पंजोखरा, अजय बवेजा, विकास बहगल, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिन्द्रा, जसबीर जस्सी, गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब के मैनेजर अमरेन्द्र सिंह के साथ-साथ सिख समाज के अनेक प्रतिनिधि, सिख संगत व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *