जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमति राशि डोगरा डूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी रामजीलाल सारण पुत्र श्री औमकार जाट निवासी ग्राम जाजैखुर्द बिशनपुरा पुलिस थाना शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण ने दिनांक 08-11-2025 को पुलिस थाना शाहपुरा पर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की की अज्ञात चोर द्वारा राजकीय उप-जिला चिकित्सालय शाहपुरा में इलाज के लिये आई उसके छोटे भाई की पत्नी श्रीमति सुमन के गले से सोने का मगंलसुत्र चुरा कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर मु.न. 338/2025 पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। राजकीय उप-जिला चिकित्सालय शाहपुरा में इलाज के लिये आई महिला के गले से सोने का मगंलसुत्र चोरी की वारदात को ट्रैस आऊट करने व अज्ञात मुल्जिमान की गिरफ्तारी के लिये श्री डॉ. तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में तथा श्री मुकेश चौधरी वृत्ताधिकारी वृत शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक रिया चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना शाहपुरा के नेतृत्व में पुलिस थाना शाहपुरा की विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमान की तलाश के लिये सीसीटीवी कैमरो की रिकोर्डिंग, तकनीकी सहायता एवं आसुचना संकलित की गई जिससे सामने आया कि गाँधी नगर जिला भोपाल मध्यप्रदेश निवासी युवक कचरा बीनने. भीख मांगने के बहाने से कस्बो में रैंकी करते हैं। तथा चोरी की वारदातो को अंजाम देते हैं। गाँधीनगर भोपाल निवासी आदीवासी पवार जाति के दो युवक पिछले दो-तीन दिन से शाहपुरा में घुम रहे हैं जिस पर शक्स निन्नी पवार व शहजाद को कस्बा शाहपुरा से डिटेल कर गहनता से अनुसधांन किया गया जिस पर उन्होने प्रकरण हाजा की मगंलसुत्र चोरी की वारदात को अजांम देना स्वीकार किया। जिस पर उक्त अभियुक्त निन्नी पवार व शहजाद को गिरफ्तार किया जाकर उक्त मुल्जिमान की निशादेही से प्रकरण हाजा का माल-मशरूका एक सोने का मंगलसुत्र बरामद कर जरिये फर्द जप्त किया गया। प्रकरण हाजा में गिरफ्तारशुदा उक्त दोनो मुल्जिमान निन्नी पवार व शहजाद से अन्य चोरी की वारदातो के सम्बंध में गहनता से अनुसधांन जारी हैं।





