भारतीय जनता पार्टी खाजूवाला विधानसभा की मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बीएलए 2 प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
खाजूवाला (रामलाल लावा ) भारतीय जनता पार्टी खाजूवाला विधानसभा की मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बीएलए 2 प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन खाजूवाला में रखा गया कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम जी पंचारिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता सूची की शुद्धता जरूरी है सही मतदाता घर-घर जाकर चिन्हित हो,कोई पात्र मतदाता छूट ना पाए इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को समर्पण भाव से कार्य करना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि हम सब का लोकतांत्रिक कर्तव्य है कि सही मतदाताओं को जोड़ा जाए और इस अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी तरीके से चलाया जाए लोकतंत्र सबसे मजबूत तब होता है जब हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की की विशेष पुनरिक्षण अभियान में समर्पण भाव के साथ नए मतदाताको जोड़े और जिनका नाम सूची से छूटा है उनका त्वरित नामांकन सुनिश्चित करें इस दौरान खाजूवाला भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्यानी खाजूवाला राधेश्याम गोदारा पंचायत समिति प्रधान धर्मपाल बीरड़ा अशोक फौजी महावीर सिंह तंवर डूंगर सैन मुकेश शर्मा ओम प्रकाश पारीक दलीप जालंधरा मक्खन सिंह राजेंद्र बेनीवाल सार्दुल सिंह सदीक हुसैन मूलाराम बामणिया पवन भादू अंतरलाल काला आदि उपस्थित थे





