जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री करण शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर शहर उत्तर में घरेलू गैस सलेण्डर से अवैध रुप से रिहायसी ईलाके व कॉलोनियो के मध्य ईलाको में वाहनो मे घरेलू गैस सलेण्डर से अवैध रुप से गैस रिफलिंग की शिकायत मिलने पर शिकायत की तस्दीक व नियमानुसार कार्यवाही हेतु श्री बजरंग सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय के निर्देशन में श्री राजेन्द्र कुमार सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर उत्तर व श्री हवासिंह मंगवा पु.नि. थानाधिकारी जालूपुरा जयपुर उत्तर के नेतृत्व मे श्रीमती माया मीणा, श्री बनवारी लाल स.उ.नि., श्री झाबरमल हैड कानि न.1071, श्री काशीराम हेड कानि न. 1220, श्री शिवराज कानि न.10064 श्री सुरेश चन्द कानि न. 5639 की टीम गठित कर कार्यवाही की गयी। गठित टीम को ईलाका थाने मे चांद शाह बाबा की दरगाह के पास घरेलू एपीजी गैस सिलेण्डरों से अवैध गैस रिफलिंग की सूचना मिलने पर उक्ट टीम मोके पर पहुंची तथा मोहम्मद मोहसिन व मोहम्मद ताज के खिलाफ कार्यवाही हेतु श्रीमती पूजा शर्मा प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद कार्यालय जयपुर शहर कलेक्ट्रेट जयपुर को मोके पर बूलाकर कार्यवाही की गयी आरोपीगण के कब्जे से कुल 21 पौलु एलपीजी गैस स्लेण्डर, एक ईलेक्ट्रोनिक बेइंग मशीन, एक इलेक्ट्रोनिक मोटर मय पाईप मय रेगुलेटर मब नोजल को अभिग्रहण किया गया ओर पंडित गैस सर्विस के प्रतिनिधि श्री सुरेश कुमार सैन को मोके पर बुलाकर सुपुर्दगी मे दिया गया तथा तीन ओटो रिक्शा को प्रकरण हाजा में जब्त किया गया। व मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया मुल्जिमानो से प्रकरण हाजा में गहन अनुसंधान जारी है।





