गजसिंहपुर,(यश कुमार)। श्री महावीर ड्रामेटिक क्लब द्वारा आयोजित भव्य रामलीला का समापन प्रभु श्रीराम के राजतिलक मंचन के साथ सम्पन्न हुआ वनवास समाप्त कर अयोध्या लौटे भगवान श्रीराम का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ राजतिलक किया गया मंचन के दौरान भक्तिमय वातावरण और दर्शकों की भारी उपस्थिति ने इस ऐतिहासिक क्षण को अविस्मरणीय बना दिया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरयाना एसोसियेशन के अध्यक्ष शिवचंद काठपाल, प्रतिष्ठित व्यवसायी किशनलाल बोथरा, एसोसियेशन पदाधिकारी पुरुषोत्तम लाल वधवा, रामभक्त गुप्ता, जितेंद्र कुमार दुआ, बलविंदर कुमार रेवड़ी और कपिल कुमार वधवा ने भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत व सम्मान किया गया लीला में लंका के नए राजा के रूप में विभीषण के राजतिलक की रस्म कपिल वधवा द्वारा अदा की गई रामलीला के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकार बंधुओं का क्लब द्वारा विशेष सम्मान किया गया जन-जन तक रामकथा के संदेश को पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सम्माननीय पत्रकार इंद्र डागा, सुरेंद्र गौड, संदीप पारीक, सुरेंद्र राजपूत, यश जुनेजा, फतेह सागर, सूरज गुगलानी एवं गोविंद प्रजापत का आभार व्यक्त किया गया क्लब द्वारा पत्रकारों को मंच पर पुष्पाहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया क्लब ने उनके रचनात्मक सहयोग को अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक बताया दर्शकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने वाले सुनील बाघला, राहुल सूद, योगेश शर्मा और अमित सूद को भी मंच से सम्मानित किया गया वहीं, पेयजल की उत्तम व्यवस्था के लिए स्वर्गीय रामनिवास बंसल परिवार के मोनू बंसल और विजय बंसल को आभार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए नगरपालिका और पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए क्लब ने आभार प्रकट किया दशहरा पर्व के अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विशेष सहयोग देने वाले सन्नी, पुत्र स्वर्गीय स. गुरमीत सिंह (गीता टेलर्स) का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया क्लब संरक्षक मंगत राय शर्मा ने रामलीला के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले क्षेत्रवासियों, दर्शकों और सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त किया क्लब के सभी सदस्यों व कलाकारों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया लीला में संजय जुनेजा द्वारा रामभक्ति में कोरियोग्राफी भी प्रस्तुत की गई ।




