गजसिंहपुर,(यश कुमार)। श्री महावीर ड्रामेटिक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में सीता हरण और राम-सुग्रीव मित्रता के प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम और हनुमान जी की आरती से की गई रामलीला के मंचन में स्वर्ण मृग का पीछा करते हुए राम का वन में जाना, लक्ष्मण द्वारा लक्ष्मण रेखा खींचना, रावण का साधु वेश में सीता के पास आना, सीता का हरण और राम का विलाप दर्शकों को भावविभोर कर गया शबरी का भावपूर्ण दृश्य और राम, हनुमान और सुग्रीव का मिलन दर्शकों के दिलों को छू गया लीला में राम की भूमिका बालकिशन गिरधर ने निभाई, लक्ष्मण की दिनेश शर्मा, सीता की गोपीराम राठौड़, रावण की तिलक शर्मा, साधु रावण की मनोज कामरा, शबरी की सतीश वधवा, साधु और सुग्रीव की छगन व्यास, जटायु की ललित काठपाल, जामवंत की तन्मय वधवा और मंत्री की भूमिका गोपाल कृष्ण ने निभाई लीला में विशेष रूप से गोपीराम राठौड़ सीता के पात्र में अपने अलग अंदाज में बखूबी भूमिका निभा रहे हैं मंचन के हर दृश्य को कलाकारों की प्रभावशाली अदाकारी और सजावट ने जीवंत बना दिया जिससे दर्शक रामलीला के प्रसंगों का आनंद लेते हुए भावविभोर हुए ।





