Uncategorized उत्तर प्रदेश चंडीगढ छत्तीसगढ़ पंजाब मुख्य खबरें राजस्थान हरियाणा हिमाचल प्रदेश

सनातन धर्म के प्रचार हेतु घरों में सत्संग होंगे: समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

 

सनातन धर्म के प्रचार हेतु घरों में सत्संग होंगे: समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

 

 

समर्थगुरु धाम मुरथल में आयोजित समर्थगुरु संसद के समापन कार्यक्रम में समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया जी ने 2025 -2026 हेतु आचार्य दर्शन जी को समर्थगुरु धारा के केन्द्रीय संयोजक की जिम्मेदारी दी है। आचार्य कुंज बिहारी जी को समर्थगुरु धारा हिमाचल का संयोजक का कार्यभार दिया है।

जम्मू काश्मीर के लिए आचार्य शिवम् ,हरियाणा के लिए आचार्य सुभाष ,पंजाब के लिए आचार्य डा.मुनीश, गुजरात के लिए आचार्य कार्तिकेय, दिल्ली के लिए आचार्य एकान्ता मां , अंतराष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के लिए आचार्य अमरेश झा, मध्यप्रदेश के लिए सीमा तिवारी,छत्तीसगढ़ के लिए आचार्य संतोष चंद्रा,बिहार के लिए आचार्य डॉ.प्रभात और मीडिया के प्रसार हेतु संदीप नैन को कार्यभार दिया है।

वूमेन एंपावरमेंट के लिए राष्ट्रीय संयोजक डा. रचना और डा. अनिता मिश्रा को वूमेन एंपावरमेंट हिमाचल का संयोजक बनाया गया ।

आदरणीय समर्थगुरू जी का जन्मदिन देश विदेश से आए साधकों ने बड़े उमंग उल्लास और धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाया गया। आचार्य एकान्ता मां ने स्टेज का सुंदर संचालन किया। आचार्य डॉ. शिवम शर्मा और स्वामी अजय के निर्देशन में जम्मू और कश्मीर की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।

समर्थगुरू सिद्धार्थ औलिया जी ने ट्विटर के माध्यम से बतायाlकि बहिर्जगत के प्रति जागना एकाग्रता है। अंतर्जगत के प्रति जागना द्रष्टा है। निराकार के प्रति जागना ध्यान है। ओंकार के प्रति जागना सुमिरन है। अंतराकाश के प्रति जागना समाधि है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tarun Sharma Senior Journalist Haryana.