जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) श्री हनुमान सहाय (IPS) ने बताया की दिनांक 19/09/2025 को जिला जयपुर पश्चिम में ईनामी एवं वांछित अपराधियों की धरपकड की सघन तलाशी हेतु श्री आलोक सिंघल (RPS) अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देश में एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस थाना बगरु जयपुर पश्चिम पर श्री हेमेन्द्र शर्मा (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरू जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में श्री मोतीलाल शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगरु जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में श्री रामराज कानि. 10248 श्री हंसाराम कानि. न. 9041 कानि. श्री मुकेश कुमार न. 10111, श्री कानाराम कानि. 7339 (थाना सेज) की एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा थाना हाजा प्रकरणों में वांछित एवं ईनामी अपराधियों की तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा आसूचना संकलन प्राप्त कर थाना हाजा के प्रकरण संख्या 97/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में वांछित ईनामी अपराधी जीतराम चौधरी पुत्र श्री प्रधान चौधरी जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी राजपुरा बास तह० मालपुरा पुलिस थाना पचेवर जिला टोंक को दस्तयाब किया गया। दस्तयाब शुदा अभियुक्त पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जयपुर के कार्यालय से जरिये आदेश क्रमांक 897-906 दिनांक 18/07/2025 के मुल्जिम की गिरफ्तारी पर 10,000/- रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है, उक्त दस्तयाबशुदा ईनामी अपराधी जीतराम चौधरी को तफ्तीश हेतु अनुसंधान अधिकारी श्रीमान थानाधिकारी पुलिस थाना सेज जयपुर पश्चिम को सुपुर्द किया गया तथा पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर दक्षिण के अभियोग संख्या 294/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी कालुराम गुर्जर उर्फ राकेश गुर्जर पुत्र श्री हनुमान गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी गांव मलिकपुर तहसील मालपुरा पुलिस थाना पचेवर जिला टोंक को दस्तयाब किया जाकर उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी श्रीमान थानाधिकारी पुलिस थाना महेश नगर जयपुर दक्षिण को सुपुर्द किया गया।





