Uncategorized

आत्मानंद महा जैन सभा  द्वारा संक्रांति पर वडोदरा में  कार्यक्रम आयोजन हुआ

आत्मानंद महा जैन सभा  द्वारा संक्रांति पर वडोदरा में  कार्यक्रम आयोजन हुआ ।

वडोदरा कुलजीत सिंह

सभी यात्री जन जो इस क्षमापना संक्रांति पर संघ रूप में वडोदरा श्री आत्मानंद जैन महासभा उत्तरी भारत एवं श्री आत्मानंद जैन सभा रजिस्टर लुधियाना के तत्वाधान में सब को एक साथ प्रभु दर्शन , गुरुदर्शन , करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस संघ का संयोजन करने का सौभाग्य विजय वल्लभ सेना उत्तरी भारत को प्राप्त हुआ । परम पिता परमात्मा देवाधिदेव वितरागी प्रभु की अपार कृपा , गुरुदेवो के आशीर्वाद ,से यह सब कई कठिनाइयों के उपरांत भी यह यात्रा संघ हंसते मुस्कुराते हुए संपन्न हुआ ।

इस संघ को व्यवस्थित करने में जिन महानुभावों का सहयोग समर्पण सहायता प्राप्त हुई उन में सबसे पहले श्री राकेश जैन जी नारोवाल , आदरणीय श्री सिकंदर लाल जी, भाई विपन जी स्वस्तिक, अनिल चाचा जी, नीरज जी, पंचम जी, मुकेश जी लुधियाना गारमेंट,आशीष जी आगरा , आदित्य जी होशियारपुर , ऋषभ जी होशियारपुर , इनके साथ साथ बहनों का पूजा मंडल अंबाला, भाई कीर्ति जी आगरा , श्री सुनील जी अंबाला, श्री सुशील जी तेल वाले लुधियाना, इन सब का हार्दिक आभार धन्यवाद अनुमोदना करते है इन महानुभावों ने संघ की अद्भुत भक्ति की उस समर्पण, सहयोग की जितनी अनुमोदना की जाए कम ही है ।

इस संघ में सबसे ज्यादा सहयोग उन यात्रिकों का मिला जो तपस्वी थे जिन्हें कई बार कई परेशानियों का सामना करना पड़ा जिनके भोजन की समुचित व्यवस्था हम नहीं कर पाए परन्तु फिर भी उनका सहयोग ,उदारता , उन के चेहरे की हंसी हम सब के लिए प्रेरणादाई है ।

बाकी सब यात्रियों का श्रावक, श्राविकाओं, का आभार हर परिस्थिति में किसी ने भी संयम नहीं खोया सब ने एक दूसरे का साथ ,सहयोग, एक दूसरे को संभालते हुए एक संघ के रूप में इस यात्रा को पूर्ण किया ।

जंडियाला से भाई गुलशन जी ने अपनी सहज बातों से सब का दिल मोह लिया । होशियारपुर ,अंबाला , पट्टी, यमुना नगर, आगरा, आदि से पधारे सभी भक्तों की हृदय की गहराइयों से अनुमोदना अनुमोदना अनुमोदना करते है

विजय वल्लभ सेना उत्तरी भारत के अध्यक्ष भाई निखिल जी और हमारी टीम की ओर से आप सभी का इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आप सभी के प्रति आप की भक्ति करते हुए संघ का संचालन करते हुए जो भी असुविधा हुई हो उन सभी के लिए आप सभी से क्षमाप्रार्थी है माफी चाहते है आप सभी हमारी भूलो को दिल से न लगा कर हम सभी को अपने दिल में स्थान देंगे यही अभ्यर्थना ।

धन्यवाद सहित विजय वल्लभ सेना उत्तरी भारत

निखिल जैन अध्यक्ष

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *