अंबाला:अशोक शर्मा। अंबाला छावनी में हुई वर्षा व बाढ़ के पानी से ग्रस्त लोगों को अभी तक राहत नहीं मिल रही।छावनी का सब से पहले बना उद्योग जगाधरी रोड पर बना इंडस्ट्रियल एरिया सब से जायदा ग्रस्त हे। इंडस्ट्री तो पिछले दस दिन से बंद हे और नुकसान की मार अलग से झेल रही हे। कुछ उद्योगपति के फर्स्ट फ्लोर पर ही घर है जिस से वो आज भी ग्रस्त है। सब से अधिक पीने के पानी और बिजली की दिक्कत आ रही हे, दोनों ही मनुष्य के लिए बेसिक नीड है। सुरिंदर शर्मा,भारत नागपाल, व सूरज शर्मा का कहना हे यों तो स्थानीय मंत्री, उपायुक्त व सभी दौरा कर चुके है लेकिन आज भी पानी भरा हे उस का कोई समाधान नहीं हो रहा हे। ट्रैक्टर ट्राली वाले अपने मन चाहे पैसे वसूल रहे हे। स्थानीय प्रशाशन व एच एस आई डी सी भी अपनी ढीली चाल ही चल रहे हे। लोगों का कहना हे हमारा तो टांगरी नदी में बसी कालोनियों से भी बुरा हाल हे। जब की यहां के उद्योगपति सरकार को हर प्रोडक्ट पर टैक्स देते आ रहे है। लेकिन पानी और बाढ़ से बार बार ग्रसित हो रहे है। उद्यमियों में रोष हे उर कहना हे कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा हे।





