चंडीगढ

*रामदरबार में मृत मिली गौ माता, नगर निगम की लापरवाही पर विहिप गौरक्षा विभाग ने जताया रोष*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़। आज सुबह 8 बजे विहिप गौरक्षा विभाग के जितेंद्र सनातनी को खंड प्रमुख हिमांशु का कॉल प्राप्त हुआ। उन्हें जानकारी मिली कि अरुणिता गैस एजेंसी, रामदरबार के पास एक गोवंश मृत अवस्था में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही जितेंद्र सनातनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर जितेंद्र सनातनी के साथ,उनकी गोरक्षा टीम के प्रखंड प्रमुख आकाश पवार, खंड प्रमुख हिमांशु, ऋषि शर्मा, अंकित सुशांत, हर्ष, विवेक, रमन, आदित्य, अंकित, अरुण, रोनक, रवि, रिशव, गौरव सहित कई सदस्य मौजूद रहे। जांच में पाया गया कि गोवंश किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस हालत में पहुंचा।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, सुबह 6 बजे ही इस घटना की सूचना म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को दे दी गई थी, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्थिति से आक्रोशित होकर विहिप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर वेरी गेट्स लगाकर रोड ब्लॉक कर दिया। जैसे ही जाम लगा और वाहन रुकने लगे, मात्र 10 मिनट के अंदर ही नगर निगम की गाड़ी मौके पर पहुंची और मृत गोवंश को उठाया गया।

जितेंद्र सनातनी ने कहा कि नगर निगम शहर में घूम रहे सभी आवारा गोवंश को व्यवस्थित स्थानों पर ले जाए और जो लोग अवैध रूप से गौ माता को रखकर दूध का कारोबार कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर गौरक्षा विभाग की टीम पहले ही मेयर और MOH अधिकारी इंद्रदीप कौर से मिल चुकी है। अब अगला कदम गवर्नर साहब से मुलाकात का होगा। अगर वहां से भी समाधान नहीं मिला तो संपूर्ण टीम एवं स्थानीय जनता के साथ मिलकर धरने की तैयारी की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *