Uncategorized

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने की काउंसिल ऑफ लॉयर्स चेयरमैन शांडिल्य द्वारा ‘भारतीय गांवों में 200 घंटे’ मुहिम की सराहना।

अम्बाला: अशोक शर्मा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबाला शहर से दो बार विधायक रहे विनोद शर्मा ने काउंसिल ऑफ लॉयर्स की प्रमुख पहल ‘भारतीय गांवों में 200 घंटे’ की खुलकर तारीफ़ की और इसे जमीनी स्तर पर कानूनी जागरूकता और नागरिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य से पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों तक मुफ़्त कानूनी सेवाएं पहुँचाना समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। विनोद शर्मा ने कहा जहाँ भी काउंसिल को जरूरत पड़ेगी वह उनका साथ देंगे।
एडवोकेट शांडिल्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा को बताया कि इस फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत काउंसिल के सदस्य हर माह देशभर के 200 गांवों में जाकर लोगों को न केवल मुफ़्त कानूनी परामर्श देंगे, बल्कि अदालतों पर बढ़ते बोझ को भी कम करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों के सरपंचों के साथ नियमित बैठकों, जन-शिकायतों के पारदर्शी निपटारे और नागरिकों को संवैधानिक अधिकारों व सरकारी योजनाओं की जानकारी देने पर केंद्रित है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *