जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा डूडी (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस थाना कालाडेरा के प्रकरण संख्या 169/25 धारा 137(2) बीएनएस 2023 के प्रकरण कि गम्भीरता को देखते हुए जल्द से जल्द नाबालिग को दस्तयाब करने के निर्देश फरमाने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पुनियां (RPS) व वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ श्री राजेश जांगिड (RPS) के सुपरविजन मे श्री बाबूलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कालाडेरा के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर प्रकरण में गुमशुदा नाबालिग बालिका को इन्दोर मध्यप्रदेश से दस्तयाब किया जाकर अभियुक्त आर्यन मीणा को गिरफ्तार किया गया एवं वांछित अपराधियो कि धरपकड अभियान मे एक स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि “प्रार्थी के चाचा कि लडकी कॉलेज जाने कि कह कर घर से गई थी, जो वापस नहीं आई आदि पर प्रकरण सं. 169/25 धारा 137 (2) बीएनएस मे दर्ज कर गुमशुदा कि तलाश हेतु टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई। प्रकरण दर्ज होते ही टीम गठीत कर आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से गुमशुदा को इन्दोर, मध्यप्रदेश से दस्तयाब किया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं वांछित अपराधियो कि धरपकड अभियान मे एक स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया।





